

आपने अब तक विकास पागल होता है तो सुना होगा लेकिन विकास कैसे पागल होता है यह नजारा देखिये विज़न 2020 के माध्यम से. नगर निगम ने विकास की अंधी दौड़ के चलते उस स्थान पर बस स्टॉप का निर्माण किया है जिस सड़क पर कमर्शियल वाहन ही नहीं चलते. जी हां, हम बात कर रहे हैं दून यूनिवर्सिटी रोड की, जहां पर बाईपास चौकी से पहले नगर निगम ने एक बस स्टॉप का निर्माण किया है. आपको बता दें कि जिस सड़क पर बस स्टॉप का निर्माण किया गया है उस सड़क पर किसी भी तरह के कमर्शियल वाहन सिटी बस विक्रम मैजिक ऑटो नही चलते. ऐसे में आप अंदाजा लगा ले कि केवल पैसों की बंदरबांट के चलते आंखों में पट्टी बांधकर नगर निगम ने युनिवर्सिटी मार्ग पर बस स्टॉप का निर्माण कर दिया है यह एकलौता ऐसा बस स्टॉप है जिसे बस का इंतजार है.