कुख्यात देवपाल राणा की हत्या के पीछे जीवा गैंग के भी जुड़े है तार !

रुड़की कोर्ट में कुख्यात देवपाल राणा की हत्या के बाद गिरफ्तार दोनो बदमाशो ने किया खुलासा कि ऋषिपाल राणा ने  देवपाल राणा की हत्या कराई है. हरियाणा निवासी अजय और मोहित से पुलिस ने दो पिस्टल बरामद की है। ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा पर पुलिस ने शिकंजा कसा शुरू कर दिया है ऋषिपाल की गिरफ़्तारी के पुलिस लगातार उसके ठिकानो पर दबिश दे रही है.
देवपाल की हत्या के तार न केवल ऋषिपाल राणा बल्कि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा से भी जुड़े हैं। सूत्रों की माने तो जिले में कई जमीनों के मामले में देवपाल जीवा के निशाने पर था। खबर यहां तक भी है कि इससे पहले कई बार जीवा ने देवपाल की हत्या का प्रयास भी किया। लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिल सकी।
तो क्या जमीन विवाद में गई देवपाल जान  
बीते साल हरिद्वार में अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की हत्या कराने का आरोपी संजीव दीक्षित उर्फ जीवा यूपी और उत्तराखंड के अपराधियों के लिए भी चुनौती बना हुआ है। जुर्म की दुनिया में जीवा के नाम का सिक्का चलता है। यही
कारण है कि राठी गैंग समेत अन्य गैंगों के साथ जीवा का छत्तीस का ही आंकड़ा रहा है। सूत्रों की माने जमीन विवाद के चलते ही कई बार जीवा, देवपाल के आड़े आया और दोनों में कई बार ठनी। बताया जाता है कि काफी समय से देवपाल, जीवा के निशाने पर था। सूत्रों के मुताबिक जहां ऋषिपाल राणा देवपाल  से रंजिश रखता था, तो इसी की फायदा जीवा भी उठाना चाहता था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे जीवा गैंग के भी तार जुड़े हैं।
एक ज़माने में गहरे दोस्त थे देवपाल ओर ऋषिपाल 
सहारनपुर जिले के बढ़ेड़ी थाना बडग़ांव सहारनपुर निवासी देवपाल राणा की 2000 के आसपास तक ननौता ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा से गाढ़ी दोस्ती थी और इलाके में मशहूर थी। लेकि न सूत्रों के मुताबिक तभी एक जमीन के विवाद में दोनों के बीच पैसे के लेनदेने को लेकर खटास पैदा हो गई और धीरे-धीरे दूरियां बढने लगी। इसी दौरान जब दोनों अपने वजूद को बड़ा करने में लगे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here