
राज्य सरकार एक अनोखी पहल करने जा रही है, अगर आपका बच्चा घर से स्कूल के लिए निकले और स्कूल नही पहुंचे तो आपके मोबाइल पर उसकी गैरहाजिरी का एसएमएस आ जाएगा…राज्य सरकार अगले शैक्षिक सत्र से माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की स्कूलों में हाजिरी और गैरहाजिरी का अपडेट रखेगा।
सरकारी शिक्षको की मोबाइल सेल्फी से हाजिरी की व्यवस्था के साथ ही लापरवाह छात्रों पर भी मोबाइल का पहरा लगने जा रहा है। शिक्षा विभाग अगले शैक्षिक सत्र से माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की स्कूलों में हाजिरी और गैरहाजिरी से उनके मम्मी-पापा को भी रोज अपडेट रखेगा। यदि किसी दिन कोई छात्र स्कूल नहीं आया तो तत्काल ही उसके परिजनों को मोबाइल पर उसकी गैरहाजिरी का एसएमएस पहुंच जाएगा।
अपर राज्य परियोजना निदेशक-रमसा डॉ. मुकुल कुमार सती ने इसकी बात की पुष्टि की है। उनके मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्य के लिए शाला दर्पण कार्यक्रम में यह प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया है। इसके तहत प्रथम चरण में राज्य के 190 मॉडल स्कूलों को जोड़ा जा रहा है। उसके बाद सभी 2259 स्कूलों को इससे जोड़ दिया जाएगा। इसका साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। डॉ. सती ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े अफसरों के साथ बैठक कर दिशानिर्देश भी जारी किए है।