नैनीताल: नैनीताल के जूम लैण्ड में हंस फाउण्डेशन एवं कल्चर सैन्टर के सहयोग से लेक सिटी वेल्फेयर कल्ब द्वारा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नैनीताल के जिले भर से आए रोगियो का अनुभवी डाक्टरो द्वारा जाॅच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई। चिकित्सा शिविर में सौकडो लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुचे। हंस फाउण्डेशन द्वारा 20 व्हील चैयर, बैशाखी, चश्में, कान की मशीने निःशुल्क वितरित की गई। हसं फाउण्डेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट ने कहा उत्तराखण्ड में फाउण्डेशन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योकि उत्तराखण्ड से पलायन एक प्रमुख समस्या बन चुकी है जिसका मुख्य कारण शिक्षा और स्वास्थ्य। पदमेन्द्र बिष्ट ने कहा दुरस्थ क्षेत्रो में जो स्कुल है हंस फाउण्डेशन उन्हे गोद लेकर अच्छी शिक्षा दी जा रही है जो पूरी तरह से निःशुल्क है। साथ ही स्वास्थ्य पर उत्तराखण्ड में हर माह 6 से 7 करोड रूपये खर्च कर लोगो को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खर्च किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत सतखोल में फाउण्डेशन द्वारा दुरस्त क्षेत्र सतखोल में 170 बेड का एक चिकित्सालय भी बनाया गया है। ताकि लोगो को बेहतर शिक्षा के साथ अच्छी चिकित्सा दी जा सके जिससे पहाड़ो से हो रहे पलायन को रोका जा सके।
वही चिकित्सा शिविर में अपने बच्ची को दिखाने आए जीवन चन्द्र ने कहा वे जैसे तैसे मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उनकी बच्ची टयूमर होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ है जिसके लिए व्हील चेयर खरीदने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नही थे उन्हे आज फाउण्डेशन की तरफ से बच्ची के लिए निःशुल्क व्हील चीयर दी गई है। जीवन ने कहा इस तरह के शिविरो से उन्हे और गरीब लोगो को काफी मदद मिलेगी।