
जब दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से जहरीली हवाओं और धुंध की चपेट में हैं। ऐसे वक्त में देवभूमि उत्तराखंड में न सिर्फ मौसम खुशनुमा बना हुआ है बल्कि यहां की स्वच्छ और ताजा आबो हवा, सुनहरी खिली धुप व साफ नीला आसमान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद ट्विटर पर उत्तराखंड के खूबसूरत नजारों के साथ ही नीले आसमान की तस्वीरें शेयर कर जहरीले स्मॉग की चादर ओढ़े हुए लोगों को कुछ दिन देवभूमि में बिताने की सलाह दे रहे हैं। सीएम रावत ने लोगों से अपील की है कि वे भी जहरीले स्मॉग से दूर कुछ दिन उत्तराखंड में बिताएं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील कि है कि वे खुद तो उत्तराखंड के इन नजारो का आनंद ले हीं बल्कि अपनों को भी पहाड़ों में खिली धूप, नीले आसमान और स्वच्छ आबो हवा के बीच लेकर आएं।
मुख्यमंत्री ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ों में खिली धूप आपको आमंत्रित करती है- हमारे प्रदेश के छोटे-छोटे शहरों में खिली धूप आपको एक बिलकुल अलग अनुभूति प्रदान करेगी- उत्तराखंड आएं और अपनों को भी लाएं
मुख्यमंत्री दूसरे ट्वीट में लिखते हैं कि सभी प्रदेशवासियों एवं प्रवासी उत्तराखंडियों से भी निवेदन है कि उत्तराखंड के इस अलग और निराले रूप को आगे लाने में मदद करें – #ClearBlueSkiesofUttarakhand हैश्टैग में प्रदेश के सर्दियों के नीले आकाश के चित्र और जगह का नाम साझा करें।