छात्रो से संवाद करेेंगे आईएएस-भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल!

शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को लेकर पहले ही सरकार ने सीबीएसई की तर्ज पर एनसीइआरटी की किताबो को पाठयक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। लेकिन शिक्षको की कमी सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप मे खड़ी हुई है . ऐसे में मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस से पूर्व 6 नवंबर को सचिवालय में तैनात आईएएस अफसरो और छात्रो के साथ संवाद करने के लिए आदेश दिया है।

सरकारी स्कूलों मे गिरते शिक्षा के स्तर को रोकने के लिए एक नई पहल की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा की गयी है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आदेश जारी करते हुए मुख्य सचिव से लेकर शासन में तैनात आईएएस अफसरो को छात्रो के साथ संवाद करने के लिए कहा है। ऐसा पहली बार होगा जब इतनी बड़ी संख्या मे आईएएस अफसर छात्रो के बीच जाकर संवाद करेंगे । भाजपा प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल का कहना है कि आईएएस अफसर काफी स्टडी करके आईएएस अधिकारी बनता है अगर वह विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे तो सभी विद्यार्थियो को प्रेरणा मिलेगी और उनके व्यत्तिव्व में निखार आएगा जिससे आगे आने वाले समय में राज्य को अच्छे अधिकारी, अच्छे व्यापारी अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता अच्छे व्यक्तित्व के धनी नागरिक इस राज्य को मिलेंगे इस तहर की व्यवस्था समय -समय पर होनी चाहिए.

शिक्षा में सुधार को लेकर मुख्यमत्री की इस पहल को स्वागत योग्य कदम कहा जा रहा है। अगर इस तरह के संवाद कार्यक्रम केवल महज खाना पूर्ति के चलने की जगह समय -समय पर चलेगा तो ही सरकारी स्कूलो मे शिक्षा के स्तर मे सुधार हो सकेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here