शर्मनाक: आखिर क्यों एक इंडियन आयडल को उतरना पड़ा अपराध की दुनिया में , जानें!

लगातार क्षेत्र में चल रहीं लूट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने एक ऐसे हाइप्रोफाइल युवक को गिरफ्तार किया है जिसके बारे में सुन आप भी चैंक जायेंगे और शायद यकीन करना भी मुश्किल लगे। आरोपी सूरज उर्फ फाइटर कंप्यूटर इंजीनियर है। जी हां इंडियन आयडल में भाग लेने के साथ ही वह ताइकवांडो में राष्ट्रीय स्तर पर दो गोल्ड मेडल जीत चुका है, फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। तो फिर आखिर वो कौन सी वजह है जिसने सूरज को चोर बनने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस उपायुक्त एमएन तिवारी ने बताया कि बीते 21 अक्तूबर को दीपक अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रणहौला इलाके से जा रहा था। रास्ते में बदमाशों ने उन पर मिर्ची का स्प्रे कर दिया। इसके बाद पिस्तौल के बल पर उनका पर्स, सोने की चेन, मोबाइल, एटीएम कार्ड आदि लूट लिए। दीपक की शिकायत पर रणहौला पुलिस ने मामला दर्ज किया।
कार्यवाही के दौरान एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने रणहौला निवासी सूरज उर्फ फाइटर को इस मामले में गिरफ्तार किया। उसने रणहौला में हुई लूट को अंजाम देने का गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता का पर्स, एटीएम कार्ड, एक कट्टा, मिर्ची का स्प्रे और वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली।


24 मामले हैं दर्ज
बताते चलें कि सूरज के खिलाफ पहले भी 24 मामले दर्ज हैं। सूरज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाला अनिल भी उसके साथ वारदात में शामिल था। इस जानकारी पर पुलिस ने अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में जब आरोपी को मीडिया के समक्ष पेश किया गया तो उसने अपनी मधुर आवाज में कैमरे पर गाना सुनाया।
अच्छे घराने से है सूरज
यहां बताते चलें कि गिरफ्तार सूरज एक अच्छे परिवार से संबंध रखता है। उसके पिता हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। सूरज ने कंप्यूटर इंजीनियर का डिप्लोमा किया हुआ है। इसके साथ ही वह ताइकवांडो का राष्ट्रीय चैंपियन भी रहा है। वह अच्छा गायक है और इंडियन आयडल में हिस्सा ले चुका है।

तीन साल पहले भी हो चुका था गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सूरज पहले भी वर्ष 2014 में जनकपुरी में गिरफ्तार हो चुका था। उस वक्त उससे 49 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। इसके बाद जून 2017 में उसे तिलक नगर पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया था। कुछ ही समय पहले वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था। बाहर आने के बाद फिर वारदात करने लगा।
महंगे शौक ने बनाया लुटेरा
सूत्रों के हवाले से सूरज अच्छे कपड़े और जूते पहनने तथा दोस्तों के साथ क्लबों में जाने का भी शौकीन है। उसकी गलत आदतों के चलते कुछ समय पहले ही परिवार ने उसे अपने घर से निकाल दिया है। इसके बाद से वह अलग ही रहता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here