बीते रोज 5 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम को पर्यटन विभाग व पर्यटन विकास परिषद से हटा दिया। नौकरशाही के बदलाव को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है , यह फैसला उस वक्त लिया गया जब नए मुख्य सचिव को कार्यभार ग्रहण किए हुए चंद घंटे भी नहीं गुजरे थे। जहाँ पर्यटन सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद् के पद से मीनाक्षी सुंदरम की विदाई कर दी गयी है तो वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खासमखास अधिकारी माने जाने वाले मीनाक्षी सुंदरम को कुर्सी से हटा देने को लेकर तरह तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
माना यह जा रहा है कि सतपाल महाराज के एकला चलो वाली नीति में मीनाक्षी सुंदरम की अहम भूमिका दिखाई दे रही थी क्योंकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निवेदन पर ही मीनाक्षी सुंदरम को पर्यटन विभाग का सचिव व पर्यटन विकास परिषद का सीईओ बनाया गया था। इस निर्णय से सरकार ने एकला निर्णय की पद्धति पर भी लगाम कसने की कोशिश की है और महाराज के बहाने और मंत्रियो को भी नेपथ्य से ये सन्देश देने की कोशिश की है कि एकला चलो का सिद्धांत नहीं चलेगा , गौरतलब है कि केंद्र तक ये रिपोर्ट जा रही थी कि मुख्यमंत्री विभागों की लगाम नहीं थाम रहे हैं और मंत्री निरंकुश होकर एकला चलो की नीति अपनाकर मनमर्जी कर रहे हैं।