
सितारगंज : सितारगंज चीनी मिल के मजदुरों का चार महीने का वेतन न मिल पाने से नारज मजदुरों ने मिल परिसर में धरना शुरू कर दिया है मजदुरो का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधक द्वारा दीपावली से पहले मजदुरों का वेतन व बोनस दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन न तो वेतन ही मिला और न ही बोनस। वेतन न मिल पाने से उनके बच्चों की स्कूल की फीस और घर चलाना मुश्किल हो गया है। अब उनकी मिल प्रबंधक और सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द उनका वेतन दिया जाए ।
सितारगंज में एक ओर जहां किसान सहकारी चिनिमिल से गन्ने के करोड़ों रुपये के भुकतान न हो पाने को लेकर परेशान हंै तो वहीं चीनीमिल में कार्यरत 200 मजदुरों को पिछले चार महीने से मिल द्वारा वेतन न दिए जाने को लेकर मजदूर धरने पर बैठ गए हैं । और फैक्ट्री प्रबंधन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी है। मजदुरों का कहना है कि पिछले चार माह से वेतन न मिल पाने से उनकी आर्थिक स्थित बहुत खराब हो गई है। बाजार का भी उनपर कर्ज हो गया है और उनके बच्चों की स्कूल की फीस तक वह नहीं दे पा रहे हंै, वहीं दीपावली से पहले भी वेतन न मिल पाने को लेकर उनके द्वारा धरना दिया गया था लेकिन तब मिल प्रबंधन द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया था कि दीपावली से पहले उन्हें दो माह का वेतन और बोनस दे दिया जाएगा लेकिन दीपावली भी निकल गयी और उन्हें वेतन नहीं दिया गया। जिसको लेकर वह दोबारा धरना देने को मजबूर हो गए हैं न ही मिल प्रबंधन उनकी समस्याओं का कोई समाधान कर रहा है और न ही सरकार। यहां तक कि स्थानीय विधायक भी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हंै उनकी सरकार से मांग है कि उनके वेतन का जल्द से जल्द सरकार भुकतान करे नया सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में वह कैसे काम कर पाएंगे जब तक उनका वेतन नहीं मिलेगा।