
अभी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को और थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार अक्टूबर के अंत तक राहुल को अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाल लेनी थी, लेकिन अब ये मुमकिन नही लग रहा।
बड़ी बात यह है कि अब तक चुनाव की तारीखों पर मुहर लगाने वाली कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक तक नहीं बुलाई जा सकी है, जबकि इस बैठक के बाद भी लगभग 10 दिन का वक्त राहुल की ताजपोशी में लग सकता है।
पूर्व घोषित तारीखों के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब इसकी संभावना बेहद कम नजर आ रही है। चुनाव प्राधिकरण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए शेड्यूल सौंप दिया है।
परंपरा के मुताबिक, पार्टी कार्यसमिति की बैठक इस पर मुहर लगाएगी उसके बाद ही चुनाव की घोषणा होगी। कार्यसमिति की बैठक के बाद भी लगभग 10 दिन का वक्त प्रक्रिया पूरी करने में लग जाएगा।
माना जा रहा है कि राहुल की ताजपोशी नवंबर तक जा सकती है। हालांकि, सोनिया गांधी अपने अधिकार का इस्तेमाल करके ये पूरी प्रक्रिया कम समय में भी पूरी करा सकती हैं।