
17 नवम्बर को फिल्म ‘An Insignificant Man’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बायोपिक‘An Insignificant Man’ की रिलीज डेट तय हो गयी है। इस फिल्म को अमेरिकी मीडिया कंपनी वाइस, लॉन्च करने की तैयारी में है।
बताते चलें कि यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है, लेकिन बड़ी बात यह है कि इसे हाल ही में सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी को ऐतराज था।
पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने बताया कि निर्माता इसे रिलीज करने से पहले नरेंद्र मोदी, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लेकर आयें।
बता दें कि ये एक गैर राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें केजरीवाल को एक सामाजिक कार्यकर्ता से एक बड़े राजनीतिज्ञ बनते दिखाया बया है। ये फिल्म एक अकाल्पनिक राजनीति पर आधारित है, फिल्म को विनय शुक्ला और खुशबू रांका निर्देशित कर रहे हैं।