आज भी सबकी जुबान पर छाए हैं बिग बी के ये फेमस डायलॉग्स :

सदी के सबसे बड़े महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को लोग बहुत सारे कारणों के लिए जानते हैं चाहे वो उनकी फिल्मे हो या उनका समाज सुधार में योगदान । पर इन सबसे हटकर भी एक बात है जिसके लिए वो जाने जाते है, वो है उनकी मूवी के कुछ ऐसे डायलॉग जो हमेशा से सदाबहार है, और शायद आने वाली पीढ़ी में भी अपनी छाप छोड़ेंगे। तो आज हम उनके कुछ सदाबहार डायलॉग्स बताते हैं जिन्होंने अमिताभ जी को शहंशाहे हिंदी सिनेमा बनाया :


1. जाओ पहले उस आदमी का सिघ ले कर आओ जिसने मेरे बाप को चोर कहा था।(दीवार)
2. रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह ।(शहंशाह )
3. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। (डॉन)
4. हम जहाँ खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीँ से शुरू होती है । (कालिया )
5. आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लाफ इंग्लिश बिकॉज़ इंग्लिश इज वेरी फनी लैंग्वेज, भैरो बिकम्स ब्रायन, बिकॉज़ दियर माइंडस आर नैरो। (नमक हलाल)


6. लो कल्लो बात। (नमक हलाल)
7. आज मेरे पास बंगला है,गाडी है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है?(दीवार )
8. मर्द को दर्द नहीं होता ।(मर्द )
9. परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशाशन, ये इस गुरुकुल के तीन स्तम्भ हैं . ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बनाते हैं।(मोहब्बतें)


10. मुछे हो तो नत्थूलाल जैसी हो वरना ना हों।(शराबी)
11. मैन खुली की चैन खुली। (सत्ते पे सत्ता )
12. जब तक बैठने के लिए न कहा जाये, शराफत से खड़े रहो ये पुलिस स्टेशन हैं तुम्हारे बाप का घर नहीं। (जंजीर)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here