बड़ी खबर : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर से चार दिन के दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर भी जाएंगे…. डोकलाम में दोनों देशों के बीच तनातनी के बाद मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री का भारत-चीन सीमा पर यह पहला दौरा है.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उत्तराखंड दौरे को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की ओर से गत दिनों उत्तराखंड में घुसपैठ करने की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. 14,311 फीट की ऊंचाई पर सीमावर्ती बाड़ाहोती इलाके में राजनाथ सिंह इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों से मुलाकात भी करेंगे
केंद्रीय गृहमन्त्री, राजनाथ सिहं महोदय के दौरे को लेकर उत्तरखंड पुलिस अलर्ट हो गई है। गृहमंत्री के दौरे को लेकर आज देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। जिसमे पुलिस अधिकारियो ने ब्रीफिंग कर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सतर्क रहकर डयूटी करने के निर्देश दिए।
केंद्रीय गृहमन्त्री राजनाथ सिहं के दौरे को लेकर पुलिस फ़ोर्स तैनात की जा रही है।