जाट आंदोलन के बाद क्षत्रिय समाज में आंदोलन की सुगबुहाट!

 
बरेली;   बरेली में रविवार को क्षत्रिय महासभा का 8वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष अंगद सिंह ने सरकार से अयोध्या राम मंदिर निर्माण और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कुल और इंटरमीडियट के 11 छात्रों को सम्मानित किया गया।
क्षत्रिय वर्ग का मानना है कि आरक्षण केवल आर्थिक स्तिथि को देखते हुए गरीब तबके को मिलना चाहिए ना कि जातिवाद के नाम पर, क्योंकि ऐसे में काबिलियत और हुनर दबकर रह जाते हैं और जाति आरक्षण का फायदा कुछ ऐसे लोग उठाते हैं जो उस लायक भी नहीं होते, जातिवाद के नाम पर कई बार ऐसे लोगों को अधिकारी नियुक्त कर दिया जाता है जिस व्यक्ति को संबंधित विषय के बारे में जानकारी भी नहीं होती और उसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है।

जानकारों की मानें तो अब जाट आरक्षण के बाद क्षत्रिय सभाएं भी एक होने लगी हैं और चर्चाएं तो यहां तक भी हैं कि आने वाले समय में क्षत्रिय समाज सरकार को आरक्षण को लेकर घेर सकता है इसी के साथ सरकार को एक और आंदोलन देखना पड सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here