
19-20 सितम्बर को अमित शाह दून दौरे पर
उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अमित शाह के दौरे के कार्यक्रम को ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए बताया कि 19-20 सितम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं। अमित शाह 19 सितंम्बर की सुबह साढ़े 9 बजे जोलीग्रांट पहुंचेंगे। जंहा उनका जोलीग्रांट से लेकर देहरादून तक 6 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। अमित शाह की पहली बैठक 11 बजे शुरू होगीं जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। शाम करीब 4 बजे से प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष और कोर ग्रुप बैठक में रहेंगे। सांय 5 बजे मोर्चों के अध्यक्षों, संयोजकों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।सीएम आवास पर अमित शाह की विधायकों और सांसदो के साथ शाम को बैठक होगी। जिसमें सीएम सहित सभी विधायक और पांचों सांसद रहेंगे मौजूद।
उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अमित शाह के दौरे के कार्यक्रम को ब्यौरा सार्वजनिक करते हुए बताया कि 19-20 सितम्बर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं। अमित शाह 19 सितंम्बर की सुबह साढ़े 9 बजे जोलीग्रांट पहुंचेंगे। जंहा उनका जोलीग्रांट से लेकर देहरादून तक 6 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। अमित शाह की पहली बैठक 11 बजे शुरू होगीं जिसमें पूर्व विधायक, पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। शाम करीब 4 बजे से प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष और कोर ग्रुप बैठक में रहेंगे। सांय 5 बजे मोर्चों के अध्यक्षों, संयोजकों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे।सीएम आवास पर अमित शाह की विधायकों और सांसदो के साथ शाम को बैठक होगी। जिसमें सीएम सहित सभी विधायक और पांचों सांसद रहेंगे मौजूद।
20 सिंतबर को सुबह साढ़े 10 बजे पार्टी कार्यालय में भी अमित शाह लाइबेरी और ई-लाइबेरी का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद 1 बजे अमित शाह किसी दलित परिवार के यहां भोजन करेंगें। फिर दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून के निजी होटल में मीडिया से रूबरू होंगे।रात 8 बजे करीब अमित शाह मंत्रीमंडल के साथ बैठक करेंगे। और रात साढे 11 बजे अमित शाह वापस दिल्ली रवाना होंगे।
राष्ट्रपति और पीएम मोदी भी आ रहे उत्तराखंड

वंही अमित शाह के रवाना होने के बाद ही देवभूमि में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होगा। राष्ट्रपति कोविंद यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले हैं। राष्ट्रपति के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देवभूमि का रुख करने वाले हैं। हलाकि पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे की आधिकारिक तौर पर पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मसूरी के लाल बहादुर अकादमी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने वाले हैं।
उत्तराखंड शासन तीनों बड़े वीवीआइपी दौरों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जुटाने में लगा हुआ है। जिसके चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासन और प्रशासन स्तर पर अधिकरियों को निर्देशित करना शुरू कर दिया है।