

प्रदेश का सियासी मूड भांपेंगे शाह

18 सितम्बर को उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार का 6 महीने का कार्यकाल पूरा हो रहा है लिहाजा 19 सितम्बर को देहरादून आ रहे बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह सरकार के कामकाज का आंकलन करने के साथ साथ उत्तराखंड का सियासी मूड भांपने की कोशिश करेंगे। दो दिवसीय दौरे में शाह जंहा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कुछ लोगो से गुफ्तगू करेंगे,वही दून स्थित ओएनजीसी के सभागार के बुद्धिजीवी लोगो के साथ उनका सवांद होना है जिसमे शाह आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलेंगे।
पार्टी में गुटबाजी का करेंगे इलाज
भाजपा नेताओ के बीच गुटबाजी का उपचार अमित शाह कर सकते है माना जा रहा है कि हरिद्धार में भाजपा नेताओ के समर्थको के बीच हुई मारपीट का मामला, हो या देहरादून मेयर और डीएम के बीच तकरार का मामला या अन्य मामले, जिसमे सरकार और पार्टी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हुए है…चर्चा है कि संगठन स्तर से अमित शाह पहले ही इन मामलों की रिपोर्ट ले चुके है। माना जा रहा है की पार्टी पदाधिकारियों और सांसदों व विधायकों की बैठक में इन नेताओ के पेंच टाइट किए जा सकते है। अब इन नेताओ की बेचैनी इस लिए बढ़ी हुई है कि क्योकि पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह पार्टी नेताओ की अनुशासनहीनता बर्दाश नहीं करते।
शाह के दौरे को लेकर चाकचौबंध व्यवस्था

दोपहर का खाना दलित के घर खाएंगे शाह
अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान एक दिन दोपहर का खाना दलित के घर में खाएंगे। दरसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दून आगमन के दौरान दलित कार्यकर्त्ता के घर भोजन कार्यक्रम के लिए पार्टी ने सक्रीय कार्यकर्त्ता पूनम को संभावित सूचि में रखा है बताया जा रहा है कि 20 सितम्बर को अमित शाह पार्टी की सक्रीय कार्यकर्त्ता पूनम के घर लंच के लिए आ सकते है।