डीएवी कालेज के हॉस्टल में भूत का खौफ!

बड़ी-खबर: प्रदेश का सबसे बड़ा महाविधयालय डीएवी कालेज का बंद पड़ा एक मात्र गर्ल्स हॉस्टल इन दिनों चर्चा में है चर्चा यह है की हॉस्टल में भूतो का डेरा है 2008 में डीएवी गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा ने सुसाइट कर लिया था जिसके बाद कॉलेज की छात्राए यहां रहने से डर रही है यही वजह है यह हॉस्टल 2009 से बंद पड़ा हुआ है

देहरादून के ईसी रोड पर डीएवी कालेज ट्रस्ट का 30 कमरों के यह हॉस्टल कभी 60 से 70 छात्राओं से भरा रहता था… लेकिन 2009 यह हॉस्टल बंद पड़ा हुआ है इसका कारण भी रहस्यमयी है…. चर्चा है कि सितम्बर 2008 में हॉस्टल में रह रही एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी थी…  इस घटना के बाद हॉस्टल से धीरे-धीरे छात्राओं की संख्या कम होने लगी ,आलम यह रहा की हॉस्टल में छात्राओं के न रहने के कारण डीएवी कालेज ट्रस्ट ने हॉस्टल बंद कर दिया। लोग दबी जुबान में बस यही कह रहे है की हॉस्टल में भूतों का साया है और भूतो के डर से कोई भी छात्रा यंहा रहने को तैयार नहीं है
हालांकि डीएवी कालेज के प्राचार्य डॉ देवेंद्र सिंह भसीन का कहना है की हॉस्टल में भूत होने की बात कितनी सही है यह कहना मुश्किल है लेकिन 2008 में हॉस्टल में रह रही छात्रा ने सुसाइट किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here