बड़ी खबर :उत्तरकाशी-पिछले 36 घंटे से बन्द गंगोत्री हाइवे पर बीआरओ ने कड़ी मेहनत के बाद देर शाम तक बैली ब्रिज तैयार कर लिया है। गंगोत्री हाइवे पर 36 घंटे पहले सोनगाड के पास 16मीटर हिस्सा भूस्खलन होने से मार्ग बन्द हो गया था एक तरफ चट्टान थी दूसरी तरफ नदी। बीआरओ ने हालात को देखते हुए 36घंटो की मेहनत के बाद 70फिट का वैली ब्रिज तैयार कर लिया है। जिस पर कल सुबह से बीआरओ की मौजूदगी में आवाजाही भी शुरू हो जायेगी। खुद बीआरओ के कमांडर मौके पर 36घंटे से डटे रहे। मार्ग में कई यात्री फसे पड़े है जिन्हें कल सुबह राहत मिल जायेगी पर बारिश जारी है जिससे परेसानी भी यात्रियो की बढ़ सकती है। फिलहाल बीआरओ भी मौके पर डटा हुआ है।