

घटना यूपी के सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के घोरिया गावं की है जंहा सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने महिला को सड़क पर अधमरा पड़ा देखकर 100 नंबर डायल कर एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी…लेकिन लगभग पांच घंटे बाद भी पुलिस व एम्बुलेंस घटना स्थल पर नहीं पहुंची जिस कारण महिला हीरावती पत्नी रामजियावन उम्र 45 वर्ष की तड़फ-तड़फ की मौत हो गई.घटना से आक्रोशित लोगो ने जमकर हंगामा किया और चोपन-कुडांड़ी मार्ग पर घंटो जाम लगाए रखा,परिजनों का आरोप है की समय पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच जाती तो महिला की जान बच जाती।