एक बार जरूर आजमाए ये घरेलु उपाय , झुर्रियों से निजात पाए!

 

आज की जीवनशैली इतनी बदलावों से गुजर रही है की आज किसी के पास भी इतना वक़्त नहीं की अपने परेशानी की झलक खुद के चेहरों में झलकता देख ले । जी हाँ आप ये सोच रहें होंगे की हम ऐसा क्यों कह रहे है । बात दरसल इतनी सी है की, मानसिक तनाव सबसे ज्यादा आप के चेहरे पर झलकता और असर करता है ।

यही वजह है की आज लोगो के चेहरे में असमय झुर्रियां देखने को मिलता है। उम्र के साथ झुर्रियां बढ़ना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है । लेकिन समय से पहले गंभीर चिंता का विषय है । क्यूंकि इससे न सिर्फ आप के आत्मविश्वास में कमी आ जाती है बल्कि मन के अंदर कुंठा उत्पन्न होने लगता है। समय से पहले चेहरे में झुर्रियां मन में हीन भावना को उजागर करता है । वैसे तो कुछ ब्यूटी टिप्स अपनाकर या पार्लर जा कर या फिर सर्जरी करवाकर झुर्रियों से निजात पाया जा सकता है पर यह विकल्प जेब पर भारी पड सकता है साथ ही मामला पेचीदा भी हो सकता है ।

तो समय और पैसे बर्बाद किये बिना झुर्रियों के लिए कारगर उपाय अपना कर आप भी खूबसूरत और जवान दिख सकते है । आप को बस इतना करना है-

एक चम्मच एलोवेरा जेल में पका हुआ केला और टमाटर का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करे और रोजाना नियमित रूप से इस पैक को फेस पर लगा कर 20 से 30 मिनटों तक रखे फिर ठन्डे पानी से धो ले । संतोषजनक नतीजा सामने आने तक रोजाना इस पैक का प्रयोग करे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here