“तस्वीर ऐसी जो रोंगटे खड़े दे”

 उत्तरकाशी जिसे से 185 किमी दूर सीमांत तहसील मोरी के गोविन्द वन्यजीव विहार के अंतर्गत आने वाले सांकरी- तालुका मोटर मार्ग ह्लारा खड्ड के पास से पिछले छ दिनों से भारी बरसाती पानीमलवा वा बोल्डर आने के चलते बंद पड़ा हैजिसकी खुलने की उम्मीदे भी अभी फिलहाल कम ही लग रही हैसडक मार्ग करीब 20 से 25 मीटर तक बह गया है,रोजाना इस मार्ग से सफर करने वाले कई गावो के ग्रामीणों की स्थिति अब खतरों की खिलाड़ी जैसी हो गयी हैगोविन्द वन्यजीव विहार द्वारा वैकल्पिक तौर पर लकड़ी की पुलिया भी बनाई गयी है लेकिन ग्रामीण इस पुलिया से जाना पसंद नहीं कर रहे है मजबूरन ही ग्रामीण जान जोखिम में डालकर उफनती गदेरे को पार कर रहे हैतस्वीरे आपके सामने है बच्चो से लेकर बुजुर्ग व महिलाए किस तरह खतरे से अपनी दिनचर्या में नदी को पार कर रहे हैआपदा प्रबन्धन भी मानता है कि स्थिति भयानक बनी हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here