सबसे पहले बात करते है , मेष राशि वालो की –
मेष राशि वाले जातको को आज सम्पति के बड़े सौदे से लाभ हो सकता है । दीर्घावधि निवेश से बचे, सिर व पेट दर्द का शिकार हो सकते है ।तनाव मुक्त रहें स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आनन्द का अनुभव करेंगे। प्रतिष्ठा को आघात लगाने वाले लोगों से बचें।
वृषभ राशि वालो को आज खाफी दिनों बाद राहत की सांस मिलेगी । बीते समय से बकाया काम आज पूरा होगा ।नए विचारो से परिपूर्ण रहेंगे । आज आपके काम की गुणवत्ता से वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। शान्त और तनाव-रहित रहें।बेफिजूल की खर्चो से बचे । वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख मिलेंगा। अचानक धन लाभ के योग बन रहे है।
मिथुन राशि वाले ऐसा कुछ भी करने से बचें जिससे आजीवन आपको पछताना पड़े।आज आपको सावधान रहने की जरूरत है। स्वस्थ के लिहाज से संवेदनशील रहेंगे हल्के दर्द की शिकायत हो सकती है दूसरे को खुश करने के लिए खुद को तनाव में न डाले । खान पान में लापरवाही न बरते । आप से लोग प्रभावित होंगे । खुली हवा और व्यायाम का लाभ उठाये ।
कर्क राशि के जातक आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। वाद-विवाद से बचें । कुछ जरुरी योजना बन सकता है , आर्थिक लाभ के योग बन रहे है । प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। छुपे हुए दुश्मन आप के लिए साजिश रच सकते है । झूठे अफवाओं का शिकार हो सकते है ।कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ।
सिंह राशि वाले जल्दबाजी में कोई फैसला न ले । पूरे दिन भाग-दौड़ रहेगी। लंबी यात्रा थका देने वाली होगी। शुगर के रोगी के लिए आज का दिन काफी परेशानियों से भरा रहेगा । डॉक्टर की सलाह जरूर ले ।सेहत से सम्बन्धित परेशानी बनी रहेगी।
कन्या राशि वालो के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आपके अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास का स्तर बढ़ जायेगा। पूरा ध्यान काम में रहेगा ।जीवन में परिवार की अहमियत को महसूस कर पाएंगे । खाफी व्यस्त रहने के बावजूद , स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जंक फ़ूड का सेवन न करे , समयानुसार व्यायाम करें, टहलें योग भी आपके लिये लाभदायक रहेगा। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे।
तुला राशि वालो को आज रोग एवं ऋण से मुक्ति मिलेगी। लम्बे समय से फंसा हुआ धन मिलेगा । व्यवसाय में लाभ होगा। अगर आप किसी शारीरिक परेशानी या मानसिक अवरोध जैसे गुस्सा, डर आदि से परेशान हैं तो उसे टालने की बजाय उसका हल निकालने की कोशिश करें। बैंक से जुड़े लेन-देन में सावधानी बरते । उन् लोगों से हाथ मिलाएँ जो रचनात्मक है और जिनके खयालात आपसे मिले ।
वृश्चिक राशिवालो को आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ। पुरानी बीमारी से राहत मिलेगी कॅरियर में उन्नति के नए अवसर बन रहे है । दुसरो की बातो में आकर निवेश न करे आर्थिक नुक्सान हो सकता है ।
धनु राशि वाले आज मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।आज का दिन मिलाजुला रहेगा, कार्यक्षेत्र में वाद-विवाद से बचें। धन हानि संभव है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल से जूझना पड़ सकता है । दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का उचित समय नहीं है। लम्बे सफर के योग बन रहे हैं।
मकर राशिवालों की दिन की शुरुवात अच्छी खबर के साथ होगी। गुप्त शत्रु से सचेत रहें। संतान से मतभेद रहेंगे। सामान्य लाभ होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें । लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि मिलने के योग बन रहे है। अवांछित यात्राएँ थकाऊ साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं।
कुंभ राशिवालों का आज मिलजुला दिन रहेगा , अभीष्ट की सिद्धि का हर्ष होगा। नौकरी में उन्नति होगी । व्यावसायिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा। दूसरों को प्रभावित करने की प्रतिभा काफी फायदा पहुँचाएगी।
मीन राशिवालों को आज मित्र वर्ग का पूरा सहयोग मिलेगा। संपत्ति में वृद्धि होगी। आज डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सेहत या वजन से सम्बन्धित सलाह लेंगे।। सोच समझ कर खर्च करे । नई परियोजना को शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी।