![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/IMG-20170727-WA0001-300x191.jpg)
![](http://vision2020news.com/wp-content/uploads/IMG-20170727-WA0002-300x201.jpg)
पार्टी के सभी विधायक-सरकार के मंत्री प्रशिक्षण वर्ग शिविर में भाग लेकर विधायकों को जनता से तालमेल बनाए रखने और सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने के तरीके की ट्रेनिंग ले रहे है, प्रशिक्षण वर्ग शिविर में पार्टी के सभी विधायक और संगठन के लोग दो दिन तक राम तीर्थ आश्रम में ही रहेंगे। इस मोके पर मिडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर बोले कहा है की भाजपा का कांग्रेस मुक्त भारत मिशन चल रहा है, इस क्रम में 18वां राज्य बिहार भी बन गया है,उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए नितीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ा है इस लिए भाजपा ने उन्हें समर्थन दिया है