निठारी कांड के दोषियों को फांसी की सजा मिलने पर उत्तराखंड के गाँव में ख़ुशी का मौहोल

0
1091

बच्चो से दरिंदगी का निठारी कांड शायद ही कोई भुला होगा। वंही बच्चो से दरिंदगी कर उनकी हत्या करने वाले हैवानों को फांसी की सजा सुनाने के बाद उत्तराखंड के एक गांव में जश्न का माहौल है यह गाँव है उस मासूम बिटिया का जो इन हैवानों का शिकार हुई थी ।पायल जोकि अब इस दुनिया मे नही है लेकिन उसके परिवार के लोग यह जरूर कह रहे है कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तमाम मासूमो की आत्मा को शांति मिल गयी है

 मनिन्द्र सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को मौत की सजा होने पर उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी मृतक पायल के परिजन अब न्यायपालिका को धन्यवाद कह रहे हैं  .निठारी हत्याकांड में मनिन्दर सिंह पंधेर और नौकर सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा सुनाए जाने पर मृतक पायल के गांव में खुशी का माहौल है । मृतिका पायल के पिता व निठारी कांड का खुलासा करने वाले नन्दलाल का कहना है कि उनका आज न्याय प्रणाली में विश्वास दृढ़ हो गया है । कोली व पंधेर को सजा सुनाए जाने से यह पायल व अन्य बच्चों की आत्मा को भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । यह वही नंदलाल है जिन्होंने इस मामले का खुलासा किया था……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here