कहावत है की देहरादून का मौसम और मुंबई का पेंशन कब बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता,जी हाँ इसकी बानगी देहरादून में दोपहर में उस समय देखने को मिली जब कंही पर चटक धुप खिली हुई है तो कंही झमाझम बारिश हो रही है जी हाँ ऐसे ही कई नज़ारे दोपहर में राजधानी दून शहर के अलग अलग इलाकों में देखने को मिले जंहा घंटाघर , ई सी रोड , राजपुर रोड पर झमाझम तेज बारिश हो रही थी तो वंही आराघर,धर्मपुर,रेसकोर्स,नेहरुकालोनी में चटक धुप खिली हुई थी इसके आलावा आइएसबीपी ,पटेलनगर में धुप खिली हुई थी वंही बाईपास रोड , रिस्पना पुल पर तेज बारिश ने लोगो को रुकने को मजबूर कर रखा था,हलाकि मौसम विभाग ने शहर में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना पहले ही जताई थी





