अभी-अभी :संग्धित समझकर पकड़ कर को थाने लाई पुलिस के होश उड़ गए जब पूछताछ में पुलिस को पता चला की युवक कोई अपराधी नहीं बल्कि सौतेली माँ की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भगा है घर से भागे नाबालिक युवक को दून पुलिस ने उसके परिजनों को सौप दिया है
दरसल पुलिस कॉस्टेबल को सहस्त्रधारा में घूमते हुए एक लड़का को मिला, जो संदिग्ध दिखाई दे रहा था। कांस्टेबल ने उससे उसकी ID व पूछताछ की गई, जिसके बारे में वह लड़का सही जानकारी नहीं दे पाया। जिसके कांस्टेबल उस लड़के को पूछताछ के लिए थाना राजपुर ले आया, जहां पर उसे पूछताछ के सीओ मसूरी व एसओ समेत एलआईयू की टीम को भी बुलाया गया। पूछताछ में पहले तो सही जानकारी नहीं दी परंतु बाद में बताया कि मेरा नाम गुरु प्रसाद पुत्र श्री प्रदीप कुमार निवासी भीम देंगी पुराना पोस्ट ऑफिस लेन PS एआईआर फील्ड जिला खुर्दा भुवनेश्वर उड़ीसा बताया। जिसने पूछताछ में बताया कि मेरे पिताजी की दो शादी है वह पहली मां का तलाक हो चुका है, मैं अपने पापा के साथ रहता हूं लेकिन दूसरी मम्मी मुझे परेशान करती है इससे परेशान होकर मैं अपने घर से भागकर देहरादून आ गया। इसकी उम्र अभी 17 वर्ष है जो कि नाबालिक है। जिसके संबंध में थाना एआईआर फील्ड पर दिनांक 11 जुलाई 2017 को गुमशुदगी दर्ज है। उक्त युवक के संबंध में उसके परिजनों को सूचित किया गया है जो इसको लेने आ रहे हैं