ब्रेकिंग : पॉस कालोनी के सीवर गढ़े से दो डेड बॉडी मिली, हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का है मामला

राजधानी देहरादून के पटेल नगर इलाके में दो शव मिलने की सूचना से सनसनी फ़ैल गयी.  दोनों शव पॉस कालोनी पॉम सिटी में 25 फीट गहरे गटर में मिले है. मामले की सूचना के बाद मोके पर पहुचीं. पुलिस ने मामले में जाच शुरू की तो प्रथम हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की बात सामने आ रही है करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को दोनों शवों की पहचान हो पाई… पटेलनगर से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब १ बजे पुलिस को सूचना मिली की गटर में दो अज्ञात शव पड़े हुए हैं. मामले की सुचना के बाद तत्काल इंस्पेक्टर रितेश शाह घटना स्थल पर पहुचे . यहाँ उन्होंने लोगो से पूछताछ की तो पुलिस को जानकारी मिली कि सीवर की लाइन की मरम्मत करने आए कर्मचारियों ने सबसे पहले इन शवों को देखा.  पुलिस ने दोनों शवों को गटर से निकलवाकर शिनाख्त करवाई. दोनों मृतक युवको की पहचान अजय और गुड्डू निवासी ब्रह्मपुरी पटेलनगर के रूप में हुई. एसएसपी ने बताया कि दोनों मृतक सीवर का ही काम करते थे. पुलिस ने शवों को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस अपनी आगे की जाँच शुरू करेगी. फ़िलहाल बॉडी 1 से दो दिन पुरानी लग रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here