30 जून से पहले आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक न करना पड़ेगा महंगा !!!
1 जुलाई 2017 से इनकम टैक्स भरने और नया पैन कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है| ऐसा करने से टैक्स की चोरी करने वाले अथवा टैक्स न देने वालो पर रोक लगायी जा सकती है| इस लिंकिंग के बाद देश में आम आदमी द्वारा खर्च किए जा रहे पैसे का पूरा आंकड़ा टैक्स विभाग के पास पहुंचेगा जिससे वह टैक्स संबंधी नए नियम कानून बना सकेगा. इसका बड़ा फायदा उसे देश में टैक्स बेस बढ़ाने में मिलेगा |