दूसरा वैश्विक कौशल विकास मिलन 2017 जो पेरिस में आयोजित किया गया था में उत्तराखंड कौशल विकास समिति के परियोजना निदेशक डा. पंकज पांडेय को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। फ्रांस  में 19 जून से 23 जून 2017 तक इस सम्मेलन में डा. पांडेय उत्तराखंड सरकार के विशेष प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे। डा. पंकज कुमार पांडेय ने उत्तराखंड कौशल विकास समिति के कार्यक्रमों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत कर भारी सराहना प्राप्त की और उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में कौशल विकास क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए उत्तराखंड कौशल समिति के परियोजना निदेशक डा. पंकज कुमार पांडेय के सार्थक प्रयासों को मान्यता दी गई। उनके इस विशेष प्रयास के लिए इनोवेशन इन यूज आफ आईटी इन स्किल डेवलपमेंट के संदर्भ में अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस से डा. पांडेय को सम्मानित किया गया जो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत और उत्तराखंड की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। इस सम्मान से डा. पांडेय के उन अभिनव प्रयासों को भी अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है  जो उन्होंने कौशल विकास क्षेत्र में उत्तराखंड में कर दिखाया है। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से देश, प्रदेश और परियोजना निदेशक तीनों का महत्व बढ़ा है और उन्हें इस सम्मान ने गौरवान्वित किया है। इस सम्मान ने उत्तराखंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here