नीट में उत्तराखंड टॉपर ऋतिक ने बताया अपनी सफलता का मन्त्र

यह इनकी 15 दिन के भीतर तीसरी बड़ी कामयाबी है, देहरादून निवासी ऋतिक चौहान ने नीट में ऑल इंडिया 317वीं रैंक हासिल की है। इससे पहले वह जिमपर और एम्स की प्रवेश परीक्षाओं में भी बेहतरीन रैंक हासिल कर चुके हैं।

नीट में उत्तराखंड टॉपर ऋतिक

देहरादून के निरंजनपुर के अशोक पार्क निवासी ऋतिक चौहान के पिता विनोद कुमार चौहान  एमडीडीए  में इंजीनियर है और  ऋतिक की मां गृहणी हैं और बड़ा भाई शुभम एमटेक कर रहा है।

ऋतिक ने बताया कि उन्होंने मेडिकल तैयारी से पहले स्मार्ट फोन रखना बंद कर दिया था और सोशल मीडिया से भी पूरी तरह दूरी बना ली थी

उन्होंने तैयारी के दौरान योग का भी अभ्यास किया, ऐसा करने से वह तनाव से दूर रहते थे । इसके आलावा जब कभी पढ़ाई से ध्यान हटता था तो गिटार उनका साथ देता। ऋतिक ने नीट के लिए कोचिंग भी ली। उन्होंने सुबह, दिन और शाम के हिसाब से रसायन, भौतिकी और जीव विज्ञान की पढ़ाई का वक्त बांटा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here