यात्रा मौसम में पर्यटकों से अवैध वसूली में आरटीओ के एक सिपाही का वीडियो वायरल हो गया है। मामला हरियाणा के एक पर्यटक को वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करने और रिश्वत लेकर आगे जाने की मंजूरी देने से जुदा है, अब इस मामले में आरटीओ सुधांशु गर्ग ने जांच बैठा दी है। विडियो बनाने वाले पर्यटक ने अब एसएसपी निवेदिता कुकरेती से भी शिकायत कर आरोपी प्रवर्तन सिपाही के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है।
विडियो में दून-मसूरी हाईवे पर आरटीओ के कुठालगेट चेकपोस्ट पर एक प्रवर्तन सिपाही किसी युवक से रुपये लेता दिखाई दे रहा। प्रतारित किया जाने वाले व्यक्ति हरियाणा के रोहतक निवासी है, युवक ने आरोप लगाया है कि वह पांच दिन पहले परिवार के साथ मसूरी घूमने आया था। इसी दौरान चेकपोस्ट पर उनकी गाड़ी रोक ली गई और कागज मांगे गए।
यात्री ने आगे बताया कि प्रवर्तन सिपाही ने कहा कि कागज पूरे नहीं हैं, इसलिए गाड़ी आगे नहीं जा सकती जबकि यात्री का कहना था की गाडी के कागज पूरे थे, लेकिन सिपाही रिश्वत की डिमांड कर रहा था।
यह वीडियो पर्यटक के परिवार के एक सदस्य ने अपने मोबाइल में बना लिया। अब आरटीओ सुधांशु गर्ग का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था उन्होंने बताया कि बुधवार को ही उन्हें यह वीडियो मिला है। मामले में एआरटीओ (प्रशासन) अरविंद पांडे को जांच सौंपी गई है।