देहरादून के नगर निगम की ओर से व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगाए गए प्रापर्टी टैक्स में बड़े घोटाले का शक दर्शाया जा रहा है।
टैक्स अनुभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि अपार्टमेंट व कांप्लेक्स समेत मॉल, वेडिंग प्वाइंटों और बड़े रेस्तरांके टैक्स असेसमेंट में भारी गोलमाल कर टैक्स कम दर्शाया गया।
इस शिकायत पर नगर आयुक्त रवनीत चीमा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है, जो मौके पर जाकर इन संपत्तियों की जांच करेगी।