प्रदेश भर में महिलाये शराब का विरोध कर रही है, दिन पर दिन आन्दोलन कहीं तेज़ हो रहा है तो कहीं सुस्त हो रहा है, लेकिन प्रदेश में नयी आबकारी नीति लागु के करने वाले मुख्यमंत्री रावत ने यह तो सिद्ध कर दिया है कि वह शराब के विरोध में महिलाओ की सम्मान करते है, और मुख्यमंत्री ने इस बात को तब सिद्ध किया जब उन्होंने सनगांव डोइवाला में थानौ चैक पर स्थानीय महिलाओं के आग्रह पर शराब की दो दुकानों के आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करवाए।
बता दे कि मुख्यमंत्री रावत रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सनगांव सड़क मार्ग से यूनिवर्सिटी आॅफ नार्थ वेस्ट हिमालयाज के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। उक्त दौरे के बीच में थानौ चैक में स्थानीय महिलाओं के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा दो दुकानों के आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त करवाए गए। इस त्वरित कार्यवाही पर स्थानीय महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।