VIDEO: ग्रिल काटकर स्वामी शिवानन्द से वार्ता करने पहुंचे SDM और सिटी मजिस्ट्रेट

गंगा में खनन पर पूर्ण पाबंदी की मांग को लेकर स्वामी शिवानंद कठोर तप कर रहे हैं। उन्होंने बीते शुक्रवार को जल त्याग दिया व शनिवार सुबह से मौन व्रत धारण कर लिया। रविवार शाम जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट उनसे वार्ता को मातृसदन पहुंचे। मातृसदन के संतों ने मेनगेट पर ताला लगाया था।

स्वामी शिवानंद का तप समाप्त कराने को लेकर रविवार रात मातृसदन में जमकर हंगामा हुआ। प्रशासनिक अफसर पुलिस की मदद से मेनगेट के पास लगी तारबाड़ को कटवाकर मातृसदन में दाखिल हुए। घंटों वार्ता के बाद भी स्वामी शिवानंद तप समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।

सौजन्य से : लाइव हिंदुस्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here