बागेश्वर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कि उत्तराखंड में कांग्रेस को फिर से स्थापित करने की जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है। हर जिले व ब्लाक में जाकर कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं और उनकी राय ले रहा हूँ। कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा जा रहा है और पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है।

प्रीतम सिंह का कहना है कि कांग्रेस में विचारों की अभिव्यक्ति है और इसको गुटबाजी कहना गलत होगा । उन्होंने कहा की वह इस समय फीडबैक ले रहे है जिसके बाद आगे की कार्ययोजना की तैयारी करेंगे ।