अगर आप भी उत्तराखंड में रोडवेज से सफ़र करते है तो आपके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहला मौका है जब राज्य की तीनों यूनियनों ने एक साथ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इस ऐलान से रोडवेज के अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल है.
बता दे कि उत्तराखंड रोडवेज ने बुधवार से राज्य की सड़कों पर चलने वाले डग्गामार गाड़ियों के खिलाफ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. वैसे तो रोडवेज में एस्मा लगा हुआ है इसके बावजूद रोडवेज की तीनों प्रमुख यूनियनों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर डग्गामार गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की है.