
सोमवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि केदरनाथ में सेवा देने वाली हेलीकॉप्टर कंपनियों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रुद्रप्रयाग के डीएम मामले की जांच करेंगे। आरोप है कि कंपनियां निर्धारित किराये के सापेक्ष दोगुना किराया वसूल रही हैं।