भले ही हनी ट्रैप वाली खूबसूरत युवती अब पुलिस के कब्ज़े में हो, लेकिन पुलिस ने जब उसका बेडरूम खंगाला तो एक एक नेता, मंत्री, सांसद और विधायक का राज खुलने लगे है।
महिला के बेडरूम से 360 घंटे से अधिक समय का सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमे 100 से अधिक मंत्री समेत सांसद और अन्य नेता (50 मंत्री और सांसद समेत) दिखाई दे रहे हैं।
वैसे जांच का विषय यह भी है कि महिला ने अपने ही बेडरूम में सीसीटीवी कैमरा क्यों लगवाया था। गुजरात के सांसद डॉ. केसी पटेल को हनीट्रैप में फंसाने का मामला आने वाले समय में भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी होने शुरू हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि केंद्र में और यूपी में भाजपा की सरकार होने की वजह से मामले पर पर्दा डालने की तैयारी भी शुरू हो गई है।