मंगलवार को पॉलीटेक्निक द्वितीय सेमेस्टर का एप्लाइड मैथेमेटिक्स का पेपर वाट्सएप पर लीक हो गया था। इसके बाद पेपर को रद कर दिया गया था।
अब उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक की 18 से 31 मई तक होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इन परीक्षाओं के लिए अब नई डेट शीट जारी की जाएगी। परिषद के सचिव हरि सिंह ने बताया कि 22 मई तक परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी कर दी जाएगी।
पॉलीटेक्निक संस्थाओं में 11 मई से सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरु हुई थी। ये परीक्षाएं 31 मई को संपन्न होनी थी, लेकिन अब 18 से लेकर 31 मई तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।