आरोप : आबकारी नीति में शराब माफिया को मिला संरक्षण

प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड की नई आबकारी नीति पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस आबकारी नीति में सरकार ने शराब माफिया को संरक्षण देने का काम किया है। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था लेकिन अब इसके उलट भाजपा ने जनभावनाओं के विपरीत आबकारी नीति बनाने का काम किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि मातृशक्ति का अपमान करते हुए भाजपा सरकार जिस शराब नीति को प्रदेश में लागू करने जा रहे हैं उससे निश्चित रूप से शराब माफिया और शराब की तस्करी को बल मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here