
उत्तराखंड के राज्यपाल ने राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मंज़ूरी दे दी है। अब महंगाई भत्ता 132 फीसदी से बढ़ा कर 136 फीसदी कर दिया गया है। बढ़ा हुआ भत्ता एक जनवरी 2017 ले मान्य होगा। छठें वेतनआयोग की संस्तुतियों का लाभ ले रहे कर्मचारियों को ये लाभ दिया गया है।