केवल खुराना हो सकते है देहरादून के नए SSP

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में एक बार फिर एस एस पी की कमान केवल खुराना को दी जा सकती हैं, केवल खुराना वह आईपीएस अफसर है जिनको शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू चलाने और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जाना जाता हैं.

केवल खुराना वह अधिकारी है जिनके हाथो आड़त बाज़ार देहरादून का BOTTLE NECK खुलवाने का कार्य संपन्न हुआ था. जिसके कारण सहारनपुर चौक से रेलवे स्टेशन प्रिंस चौक मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से बहुत हद तक निजाद मिली थी और पलटन बाज़ार में दाए और बाये पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी. हालांकि अब वह नियम टाक पर रख दिया गया है हो सकता है आने वाले समय में ट्रैफिक समस्या से निजात पाने के लिए कुछ और भी प्रयोग हो.

देहरादून में अपराध और नशाखोरी उनके लिए एक चुनौती हो सकती है अब देखना यह है वह अपनी कार्य कुशलता और क्षमता से इस समस्या से कैसे पार पाते है. वह पूर्व में भी ऐसी समस्यायों पर लगाम लगा चुके है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here