गर्मी के प्रकोप में बिजली कटौती लोगो को रुला रही हैं । लोगो में इस बात से भी नाराज़गी है कि ऊर्जा निगम की ओर से निर्धारित शेड्यूल से डेढ़ से दो घंटे ज्यादा देर तक बिजली बंद की जा रही है।
करीब आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में तीन से चार घंटे बिजली बंद रही, यमुना कॉलोनी, चकराता रोड, गोविंदगढ़, बल्लुपुर, विजय पार्क, माल रोड में सुबह नौ से डेढ़ बजे तक और सरकुलर रोड क्षेत्र में सुबह 10 से दो बजे तक बिजली बंद रही। जबकि शटडाउन का शेड्यूल क्रमश: 11 और 12 बजे तक का ही था।