केदारनाथ हवाई यात्रा का किराया एवं जानकारी

चारधाम यात्रा के लिए कल से केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवाएं सोमवार से शुरू हो गईं। अभी 5 विमानन कंपनियां यहां उड़ान भर रही हैं  मंगलवार तक नौ और कंपनियों को भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) की अनुमति मिलने की उम्मीद हैं। उड़ान के लिए सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

केदारनाथ हवाई सेवा का किराया (FARE OF KEDARNATH HELICOPTER SERVICE)

नारायणकोटि से केदारनाथ (आना जाना) – रु 7500

फाटा से केदारनाथ  (आना जाना) – रु 7000

सोनप्रयाग से केदारनाथ (आना जाना) – रु 6500

नारायणकोटि से केदारनाथ – रु 4000

केदारनाथ से नारायणकोटि – रु  3500

फाटा से केदारनाथ – रु 4000

केदारनाथ से फाटा – रु 3000

सोनप्रयाग से केदारनाथ – रु 3500

केदारनाथ से सोनप्रयाग – रु 3000

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here