उत्तराखंड में 23 चिकित्साधिकारी बदले

उत्तराखंड शासन ने संयुक्त निदेशक स्तर के पांच चिकित्साधिकारियों को अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। इसके साथ ही सात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों समेत कुल 23 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

अपर निदेशक स्तर के स्थानान्तरण

अपर निदेशक स्तर के स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर डॉ. तारा चंद पंत को सीएमओ देहरादून, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी रविंद्र थपलियाल को सीएमओ हरिद्वार, जेएलएन जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में प्रमुख परामर्शदाता डॉ. राजेंद्र कुमार पांडे को सीएमओ ऊधमसिंह नगर, सीएमओ ऊधमसिंह नगर डॉ. हेमंत कुमार जोशी को सीएमओ नैनीताल, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर की प्रमुख स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अमिता पंत उप्रेती को प्रमुख अधीक्षक रुद्रपुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा पांडे को सीएमओ अल्मोड़ा, डॉ. तृप्ति बहुगुणा को प्रमुख अधीक्षक कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल अल्मोड़ा डॉ. शंकर बल्लभ औली को प्रमुख परामर्शदाता हड्डी रोग, बेस अस्पताल हल्द्वानी, सीएमओ चंपावत डॉ. धनलाल शाह को प्रमुख परामर्शदाता हड्डी रोग, जिला अस्पताल हरिद्वार, प्रमुख परामर्शदाता जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ डॉ. हरीश लाल को प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजी बेस अस्पताल हल्द्वानी स्थानांतरित किया गया है।.

संयुक्त निदेशक स्तर के स्थानान्तरण

संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों में कार्यवाहक सीएमओ बागेश्वर डॉ. संजय कुमार शाह को प्रमुख परामर्शदाता चर्मरोग, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर, बाल रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय रुद्रपुर से प्रभारी सीएमओ बागेश्वर, डॉ. सरोज नैथानी को अपर परियोजना निदेशक से प्रभारी सीएमओ रुद्रप्रयाग, अपर सीएमओ पिथौरागढ़ डॉ. ऊषा गुंज्याल को प्रभारी सीएम पिथौरागढ़, नेत्र रोग विशेषक्ष बेस अस्पताल हल्द्वानी, डॉ. तारादत्त रखोलिया को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक बेस अस्पताल अल्मोड़ा, प्रभारी सीएमओ अल्मोड़ा डॉ. आरसी पंत, प्रभारी सीएमओ टिहरी डॉ. अजरुन सिंह और प्रभारी सीएमओ हरिद्वार बीएस जंगपांगी को को माहनिदेशालय से संबद्ध किया गया है।

अपर निदेशक पद पर पदोन्नति

अपर निदेशक पद पर पदोन्नति के बाद डॉ. मदन सिंह बोरा को मुख्य चिकित्साधिकारी चंपावत, डॉ. योगेंद्र सिंह थपलियाल को मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी, डॉ. कल्पना गुप्ता को मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी, डॉ. नूतन भट्ट को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून और डॉ. अशोक कुमार गैरोला को परामर्शदाता एनेस्थेटिस जिला चिकित्सालय हरिद्वार में दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here