केदारनाथ में हेलीकाप्टर यात्रा पर असमंजस बरकरार

आज से केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं और अभी तक इन कंपनियों को उड़ान की अनुमति नहीं मिल पाई है।

केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए यात्रियों को फाटा और गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराई जाती है। उत्तराखंड सरकार ने हेली सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों का चयन करके इस साल के लिए आवेदन करने वाली 17 कंपनियों में से 14 चयन करके कंपनियों की सूची महानिदेशक नागरिक उड्डयन कार्यालय (डीजीसीए) को भेजी थी।

सूत्रों की मानें तो मानक पूरे नहीं करने के चलते इन कंपनियों को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है। इसका कारण यह हैं इन कंपनियों के पास उपलब्ध हेलीकॉप्टर निर्धारित ध्वनि क्षमता 50 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि उत्सर्जित करते हैं।

हालांकि, राज्य सरकार अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here