टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने एक ऐसी शुरुवात की है जिससे समाज के हर वर्ग का व्यक्ति प्रेरित होगा उन्होंने अपना आधा वेतन विधवा, विकलांग और गरीब लोगों की पुत्रियों की शादी में खर्च में देने का फैसला किया है.
टिहरी से विधायक बनते ही धन सिंह नेगी ने विधवा, विकलांग और गरीबों की पुत्रियों की शादी में अपने वेतन से मांग टीका देने की घोषणा की थी और अभी उन्होंने दो जाखणीधार ब्लाक की तीन और चंबा की कन्याओं की शादी में मांग टीका दिया है ।
सूत्रों द्वारा बताया गया है कि इस माह 30 कन्याओं की शादी में मांग टीका दिया जाएगा।