240 करोड़ के ऊधमसिंह नगर के मुआवजा घोटाले में पंतनगर थाने में FIR दर्ज कराई गई है. FIR में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (एस.एल. ओ) और उनके दफ्तर को नामजद करने में प्रशासन से पहले चूक हो गई थी. जब कुमाऊं के आयुक्त ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया तब जिला प्रशासन ने अनुपूरक तहरीर देकर एस.एल. ओ और उनके दफ्तर को इस मामले में नामजद कराया.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने एस.डी.एम और उनके पेशकार सहित कृषि भूमि को अकृषि भूमि बताकर कई गुना अधिक मुआवजा लेने वाले भू.स्वामियों पर भी मुकदमा दर्ज कराया था.
मुआवजा घोटाले के इस पूरे मामले में शासन के आदेश पर एडीएम राजस्व ने गत 10 मार्च को पंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
तहरीर में क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखंड, एन.एच.ए.आई देहरादून, परियोजना निदेशक एन.एच.ए.आई रूद्रपुर और नजीबाबाद को भी मामले में नामजद किया गया था. इसके अलावा राजस्व अभिलेखों से छेड़छाड़ करने वाले तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, चकबंदी अधिकारियों, कानूनगो और पटवारियों को नामजद किया गया था.
पहले ए.डीएम. राजस्व ने इस पूरे मामले में एस.एल. ओ और उनके दफ्तर को नामजद नहीं किया था.





