देवी दुर्गा जगतजननी है। कहते हैं, साधरण सी पूजा करके भी मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाता है। आज हम आपकों पांच ऐसे मंत्र बता रहें है, जो देवी मां को तो प्रसन्न करेंगे ही साथ ही आपके विघ्न हरकर आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।

1.
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते
— साधक इस मंत्र का जप सभी प्रकार के विघ्नों दूर करें और महामारी नाश के लिए करते हैं.

2.
रक्षांसि यत्रोग्रविषाश्च नागा यत्रारयो दस्युबलानि यत्र
दावानलो यत्र तथाब्धिमध्ये तत्र स्थिता त्वं परिपासि विश्वम्॥
— साधक इस मंत्र का जप विविध उपद्रवों से बचने के लिए करते हैं.

3.
देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य।
प्रसीद विश्वेश्वरि पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य॥
— साधक इस मंत्र का जप विपत्तियों के नाश के लिए करते हैं.

4.
सर्वभूता यदा देवी स्वर्गमुक्तिप्रदायिनी।
त्वं स्तुता स्तुतये का वा भवन्तु परमोक्तयः॥
— साधक इस मंत्र का जप स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति के लिए करते हैं.

5.
नतेभ्यः सर्वदा भक्त्या चण्डिके दुरितापहे।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि॥
— साधक इस मंत्र का जप भक्ति प्राप्ति के लिए करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here