लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज 17वीं विधानसभा का पहला दिन है. सभी नए विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी सदन में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सभी विधायक इसमें मौजूद हैं.

गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी ने 325 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इससे पहले योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने शपथ ले ली है. लेकिन, आज सभी विधायकों ने विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह दो दिनों तक चलेगा. इसमें सभी 398 विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. शपथ के बाद 30 मार्च यानि गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here